राजस्थान रोडवेज यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के चारों तरफ नए बस अड्डे बनाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। नए बस अड्डे के लिए रोडवेज प्रशासन जेडीए से जमीन लेगा। रोडवेज की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर, सांगानेर, विद्याधर नगर और अजमेर रोड पर डीसीएम के पास नए बस अड्डे बनाने की योजना बनाई जा रही है। इन बस अड्डो के बनने से शहर में यातायात दबाव कम होगा। साथ ही इनकी कनेक्टीविटी के लिए छोटी बसों को संचालन किया जाएगा।
यह होगा फायदा
इन बस अड्डे के बनने से यात्री को सिंधीकैंप नहीं आना पड़ेगा। हालांकि बसें सिंधीकैंप से ही बुक होकर नए बस अड्डे पर जाएंगी। वहीं नारायण सिंह बस अड्डे को सेंट्रल पार्क के पास खाली जमीन में शिफ्ट करने की योजना बनाई जा रही है। इस जमीन के आवंटन के लिए जेडीए को पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।
रोडवेज एमडी नवीन जैन ने कहा कि चारों बस अड्डे बनने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके लिए परिवहन मंत्री ने भी कहा था। योजना पर चर्चा की जा रही है।
जयपुर में रोडवेज बनाएगा चार नए बस अड्डे, प्रस्ताव तैयार करने में जुटा प्रशासन