हरियाणा में भर्ती कोरोनावायरस (Coronavirus) के संदिग्ध ने सोमवार सुबह अस्पताल की छठी मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की. इसमें 55 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. अस्पताल से भागने की कोशिश में वह खिड़की से गिरकर गया. पुलिस ने बताया कि वह उसने अस्पताल से भागने के लिए चादर (बेडशीट) और प्लास्टिक के पैकेट से रस्सी बनाई थी और इसी की मदद से वह उतरने की कोशिश कर रहा था. इस घटना के बाद से आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक, पानीपत के रहने वाले कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को एक अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. उन्हें कई बीमारियां थीं. कोरोनावायरस के लक्षण नहीं दिखने के बावजूद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था. उनके खून की जांच की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.